दिल्ली: Ps शाहदरा में आयोजित एक समारोह में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिसकर्मी व छात्र-छात्राएं शाहदरा जिला पुलिस द्वारा सम्मानित

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के 74 वर्ष पूर्ण होने पर राजधानी के शाहदरा जिला पुलिस द्वारा शाहदरा पुलिस स्टेशन के प्रांगण में उत्कृष्ट कार्य के लिए 50 पुलिसकर्मियों व विलक्षण प्रतिभा के धनी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शाहदरा डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी सत्यमसुन्दरम, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जितेंद्र मीणा, शाहदरा सब डिवीजन के सहायक आयुक्त पुलिस राजेश मीणा, शाहदरा पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष शिवराज सिंह बिष्ट, यमुना बैंक पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष प्रह्लाद सिंह, फर्श बाजार पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष विक्रम सिंह, इंस्पेक्टर युवराज प्रसाद, गिरीश चन्द्र सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

उक्त अवसर पर ‘नेशनल चिल्ड्रन वेलफेयर सोसायटी’ के बच्चों द्वारा मार्शल आर्ट, योगा व कुंगफू के हैरतअंगेज प्रदर्शन किये गए, जिससे उपस्थित पुलिसकर्मी व अन्य लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
अदम्य साहस, वीरता, अद्भुत क्षमतापूर्ण कार्यों, अपने क्षेत्र की जनता का परस्पर सहयोग व विलक्षण प्रतिभा के लिए पुलिसकर्मियों व छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह व सर्टिफिकेट से सम्मानित करते हुए उपायुक्त आर सत्यमसुन्दरम ने पुलिसकर्मियों व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य व सफलता की कामना करते हुए कहा कि हमारी दिल्ली की दिल की पुलिस के जाँबाज विपरीत परिस्थितियों में भी वो चाहे जानलेवा कोरोना का खतरनाक काल हो या दंगो का वीभत्स समय हमारे पुलिसकर्मियों ने साहसिक कार्य किया। ऐसे जाँबाज पुलिस अधिकारियों का हम वंदन करते हैं ।
अवसर पर शाहदरा जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जितेंद्र मीणा ने कहा कि महामारी में हमारे कई लोग भी शहीद हुए, मगर हमारे पुलिसकर्मियों ने हर सुख दुख में अपनी अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर शाहदरा डिवीजन के सहायक आयुक्त पुलिस राजेश मीणा ने महिला सशक्तिकरण पुलिस को नमन करते हुए कहा कि बिटिया भगवती जगदम्बा व बेटे ईश्वरीय शक्ति का एक अलौकिक स्वरूप हैं। हमे जरूरत है, इन बाल-बालिकाओं के विलक्षण प्रतिभा को पहचानने की। यही बच्चे आगे रानी लक्ष्मीबाई, सरदार बल्लभ भाई पटेल, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद जैसे वीर-वीरांगना बनकर अपने अलौकिक कार्यो से भारत का नाम विश्व मे रोशन करेंगे।
सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शाहदरा पुलिस थाने के पुलिस अधिकारियों की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के विलक्षण प्रतिभा रूपी कार्यक्रम कर, आपने बच्चों के भविष्य को निखारने का कार्य किया है।
बच्चों ने मंच के माध्यम से शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इस कार्यक्रम में लगभग 50 बच्चों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर ताराचन्द्र उपाध्याय, अरुण गर्ग, नेशनल चिल्ड्रन वेलफेयर सोसायटी के चैयरमेन ड़ी के अरोड़ा, वी के जैन, गिरीश सोनी सहित सम्मानित पुलिसकर्मी एस आई पिस्ता देवी, कांस्टेबल प्रीति, रीना रानी, गीता, अनु, अरविंद कसाना, प्रमोद , सुनील, राहुल , आशीष, उदयवीर व होनहार बाल बालिकाएं व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।