दिल्ली: 12 घंटे के अंदर खुला द्वारका इलाके में घटित ‘रोड रेज़/लूटकांड’, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी शंकर चौधरी के मार्गदर्शन में Ps मोहन गार्डेन SHO राजेश मौर्य, SI खुशीराम, ASI मनोज, CT अश्वनी व संदीप की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने द्वारका इलाके में घटित ‘रोड रेज़/लूटकांड’ की गुत्थी मात्र 12 घंटे के अंदर सुलझाते हुए, लुटे गए सम्मानों की बरामदगी सहित वारदात के मास्टरमाइंड को उसके एक अन्य प्रमुख सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

डीसीपी शंकर चौधरी (कुशल मार्गदर्शन)

यह कामयाबी मिली है, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी शंकर चौधरी के मार्गदर्शन, नजफगढ़ सब डिवीजन के ACP जितेंद्र पटेल के निर्देशन तथा मोहन गार्डन थाना के SHO इंस्पेक्टर राजेश मौर्य के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर खुशीराम, थानेदार मनोज, कांस्टेबल अश्वनी व संदीप शामिल थे।

SHO इंस्पेक्टर राजेश मौर्य

पकड़े गए अपराधियों की पहचान वारदात के मास्टरमाइंड दिनेश वशिष्ठ, पुत्र स्वर्गीय कमल वशिष्ठ, निवासी मकान नंबर 1178, गांव दिचाऊं कलां (दिल्ली) और पुनीत सोलंकी, पुत्र राम किशन, निवासी मकान नंबर RZC 19/22, मकशूदबाद, नजफगढ़ (दिल्ली) के रूप में हुई है। मामले में एक आरोपी बृजेश, पुत्र पन्नालाल, निवासी मकान नंबर RZ 4/5, न्यू हीरा पार्क, नजफगढ़ (दिल्ली) अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का प्रयास लगातार जारी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

बता दें कि यह वही अपराधी हैं, जिन्होंने 18 अक्टूबर को द्वारका इलाके में एक टेम्पो से अपनी सेंट्रो कार का हल्का टच हो जाने पर, गन पॉइंट पर टेम्पो सहित टेम्पो चालक टेकचंद को लूट लिया था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।