दिल्ली: लूट/स्नैचिंग में संलिप्त ‘चोंच गिरोह’ के खुलासे से 13 मामले खुले, साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी ईशा पांडेय के मार्गदर्शन में ACP मनोज सिन्हा व PP सराय काले खान स्टाफ टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के विभिन्न इलाकों में ताबड़तोड़ लूट/स्नैचिंग की घटनाओं से दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा रखे ‘चोंच गिरोह’ की महिला रिसीवर के अलावा तीन शातिर लुटेरों/स्नैचरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल चोरी की दो बाइक व लूट/झपटमारी/चोरी की 15 मोबाइल फोन की बरामदगी हुई है। इसके अलावा इनसे 13 मामलों का खुलासा हुआ है।

डीसीपी ईशा पांडेय (कुशल मार्गदर्शन)

यह कामयाबी मिली है, साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी ईशा पांडेय के मार्गदर्शन, लाजपत नगर सब डिवीजन के ACP मनोज सिन्हा के निर्देशन तथा सनलाइट थाने के अधीन PP सराय काले खान स्टाफ की टीम को। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

ACP मनोज सिन्हा

पकड़े गए अपराधियों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 21 वर्षीय विकास उर्फ चोंच, पुत्र प्रेम सागर, निवासी मकान नंबर 313, बाल्मीकि मोहल्ला, तुगलकाबाद गांव (दिल्ली), 18 वर्षीय रिशु, पुत्र प्रवीण, निवासी गली नंबर 15, निकट आहूजा गारमेंट्स, तुगलकाबाद एक्सटेंशन (दिल्ली), 20 वर्षीय सन्नी, पुत्र रवि नागर, निवासी बाल्मीकि मोहल्ला, निकट बाल्मीकि मंदिर, तुगलकाबाद गांव (दिल्ली) और गिरोह की महिला रिसीवर 25 वर्षीया माहरुख फातिमा, पुत्री ऐनुद्दीन, निवासी मकान नंबर RZ -9/3, गली नंबर 12, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, मध्य मार्ग (दिल्ली) के रूप में हुई है।
पकड़े गए अपराधियों में सन्नी व विकास उर्फ चोंच के खिलाफ लूट व स्नैचिंग के कई मामले विभिन्न थानों में पहले से दर्ज हैं।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।