दिल्ली: बड़ी मात्रा में गांजा के साथ दो अन्तर्राज्यीय ड्रग्स तस्कर धरे गए, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के DCP शंकर चौधरी के मार्गदर्शन में ACP विजय सिंह, AATS इंचार्ज कमलेश कुमार, SI विकास यादव, WSI सरोज सिंह, HC जितेंद्र, जगत व अमित की टीम की कामयाबी

दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे अन्तर्राज्यीय ड्रग्स रैकेट का खुलासा किया है, जिसका चैन बिहार से जुड़ा हुआ था। मामले में गांजा के अन्तर्राज्यीय सप्लायर कुंदन कुमार व विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों से उत्तम क्वालिटी की 54.150 KG गांजा की बरामदगी के साथ, मादक पदार्थ की तस्करी में इस्तेमाल दो मोबाइल फोन की बरामदगी हुई है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

डीसीपी शंकर चौधरी (कुशल मार्गदर्शन)

यह कामयाबी मिली है, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी शंकर चौधरी के मार्गदर्शन, डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP विजय सिंह के निर्देशन तथा अबतक 100 से ज्यादा सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके डिस्ट्रिक्ट AATS के इंचार्ज इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर विकास यादव, महिला सब इंस्पेक्टर सरोज सिंह, हेड कांस्टेबल जितेंद्र, जगत और अमित शामिल थे।

ACP विजय सिंह (कुशल निर्देशन)

झड़ौदा के पास से धरे गए शातिर अन्तर्राज्यीय ड्रग्स तस्करों की पहचान 22 वर्षीय कुंदन कुमार, पुत्र सतपाल, निवासी गांव नवाबगंज, जिला पटना (बिहार) और 23 वर्षीय विकास कुमार उर्फ रोहित, पुत्र रमेश कुमार, निवासी गांव नवाबगंज, जिला पटना (बिहार) के रूप में हुई है।

डिस्ट्रिक्ट AATS इंचार्ज कमलेश कुमार (कुशल नेतृत्व)

बता दें कि यह गिरोह बिहार से गांजा लाकर दिल्ली व अन्य इलाकों में सप्लाई के धंधे में संलिप्त था।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

पकड़े गए आरोपियों से एनडीपीएस एक्ट के कुछ मामलों के खुलासे की खबर भी है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।