नई दिल्ली । छतरपुर मंदिर परिसर में चल रहे भारत रक्षा मंच के 3 दिवसीय के दूसरे दिन के कार्यक्रम में सुब्रमण्यम स्वामी मुख्य अतिथि तथा जम्मू से आए शंकराचार्य स्वामी अमृतानंद देवतीर्थ जी विशेष अतिथि रहे।प्रखर हिंदू मुखर राष्ट्र व देश में बांग्लादेशी मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या जैसे गम्भीर मुद्दों पर हो रहे अधिवेशन में मंच से बोलते हुए सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि ये हिंदुओं के लिए ये एक बड़ी चिंता का विषय है तथा हिन्दू आज भी इतिहास की सही जानकारी के अभाव के अभाव के कारण उलझन में है क्योंकि उनको आजतक सही इतिहास पढ़ाया ही नही गया मगर अब हिंदू जब तक विराट नही बनेगा तब तक हम चुप बैठने वाले नहीं हैं। मंच से अधिवेशन में देशभर से आए प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यकांत केलकर जी कहा कि पहले सैनिक पराक्रम दिखाते रहे और नेता गद्दारी करते रहे परन्तु अब समय आ गया है कि सरकार उपद्रवियों को उन्हीं की भाषा मे समझाए और अलगाववादियों की धमकियों के आगे ना झुकें।उन्होंने कहा बांग्लादेश से मुसलमान घुसपैठ एक राष्ट्रीय समस्या है और हमें समय रहते हुए इसको रोकने के सार्थक व प्रभावशाली कदम उठाने होंगे। केलकर जी ने मंच से आह्वान करते हुए कहा कि सरकार दमनकारियों को कुचले तथा इस कार्य मे जनता सरकार का पूर्ण सहयोग करेगी। मंच से उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि अब सही समय आ गया है और सरकार भी अपनी है तो हमको मिलकर हिंदुओं के उत्थान के लिए मिलकर सामुहिक व निर्णायक कदम उठाने होंगें।वही सर्वज्ञ शारदा पीठ जम्मू से आए शंकराचार्य स्वामी अमृतानंद देवतीर्थ जी ने कहा की हमारी संस्कृति व हिंदुओं ने हमेशा से ‘सर्वे धर्म सुखेना’ का संदेश विश्व को दिया है तथा प्राचीनकाल से आज तक भारत ही विश्व गुरु रहा है।वही अधिवेशन में देशभर से 1500 से अधिक कार्यकर्ताओं के साथ साधु-संत भी पहुंचे हुए हैं। देश में कई ज्वलंत समस्याओं को प्रमुखता से उठाने वाले प्रसिद सामाजिक संगठन भारत रक्षा मंच का अधिवेशन कल 3 दिसंबर तक चलेगा Iमंच से स्मारिका का भी विमोचन किया गया।कई अन्य गणमान्य व्यक्ति अधिवेशन में शामिल होंगे I मंच के दिल्ली प्रदेश सयोजक व अध्यक्ष डॉ. सिंघल ने बताया की ये अधिवेशन में देश मे बढ़ती घुसपैठ को रोकने के साथ हिंदुओं की अन्य समस्याओं पर गहन चिंतन हो रहा है जो कि कल तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय अधिवेशन में देश भर से आए प्रतिनिधियों एवं अथितियों के निवास, भोजन की भी पूरी वयवस्था की गई है I भारत रक्षा मंच भारत की आंतरिक सुरक्षा हेतु समाज को जागृत, मुखर, आत्मविश्वास युक्त एवम भारत -भक्त बनाने के काम में लगा एक राष्ट्रवादी एवम देशव्यापी संघठन है
Leave a Reply