अमूल्य पटनायक दिल्ली के नए पुलिस कमिश्नर नियुक्त किए गए हैं. पटनायक दिल्ली पुलिस में स्पेशल कमिश्नर जनरल एडमिनिस्ट्रेशन के पद पर तैनात थे.1985 बैच के आईपीएस अधिकारी अमूल्य पटनायक यूटी कैडर के अधिकारी हैं. पटनायक मूलरूप से ओडिशा के रहने वाले हैं.पटनायक आलोक वर्मा की जगह लेंगे, जिनको हाल ही में सीबीआई डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर पद के लिए पटनायक के अलावा दो और अधिकारियों दीपक मिश्रा और धर्मेंद्र कुमार का नाम लिया जा रहा था. लेकिन साफ-सुथरी छवि और सरकार की पसंद के कारण दोनों से जूनियर होने के बावजूद पटनायक को चुना गया.
Very good news
Thanks Sir
Thanks