नई दिल्ली। रोहिणी जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र में अबैध शराब का धंधा बदस्तूर जारी है। इस बाबत शराब माफियाओं से त्रस्त सभ्य नागरिकों द्वारा शिकायत मिलने पर ‘दिल्ली महिला आयोग’ की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शनिवार की देर शाम अलीपुर के टार्जन कैम्प(टिकरी खुर्द) सहित कुछ अन्य इलाकों में दबिश देकर अच्छी तादाद में अबैध शराब की बरामदगी की। इसके बाद सूचित कर स्थानीय पुलिस को भी मौके पर बुला लिया था।
हैरत की बात यह है कि तेज तर्रार-दिल्ली पुलिस को इलाके में खुले आम बड़े पैमाने पर बिक रही अवैध शराब की जानकारी नही थी। ऐसा नही होता, तो स्वाति मालीवाल को यह पहल करने की जरूरत ही नही पड़ती। जाहिर है कि स्थानीय पुलिस इलाके में फल-फूल रहे इस धंधे के लिये कहीं न कहीं से जिम्मेदार है।
इलाके के कुछ स्थानीय लोगों ने दबी जुबान में बताया कि स्थानीय पुलिस का शराब माफियाओं पर अंकुश नही है। इसका खामियाजा सभ्य नागरिक भुगतने को विवश हैं।
Leave a Reply