नई दिल्ली। उत्तर पश्चिम दिल्ली के जहाँगीर पूरी में बीते मंगलवार को माँ बेटे के सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड को उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने करीब 24 घंटे में सुलझाते हुए वारदात के आरोपी मृतक महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है। आपसी झगड़ा और शक बना वारदात की वजह, जिसके चलते आरोपी पति ने अपनी पत्नी और महज डेढ़ साल से भी कम उम्र के बेटे की निर्मम हत्या कर दी थी। दूसरे बेटे की गवाही से हुआ हत्याकांड का खुलासा। बीते मंगलवार की सुबह उत्तर पश्चिम दिल्ली के जहाँगीर पूरी इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई जब जहाँगीर पूरी के G ब्लॉक के एक घर मे एक महिला और उसके करीब डेढ़ साल के बेटे का खून से लथपथ शव मिला। जिसके बाद मोके पर पहुँची पुलिस को मृतक महिला के रिश्तेदारों ने बताया के वारदात के बाद से ही महिला का पति मोके से फरार है ओर वो अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा करता था और शराब पीने का आदि था। इसीलिए पति की मौके पर गैर मौजूदगी की वजह से ही पलिस का शक उस पर गया और अपनी जांच में पुलिस को मृतक महिला के दूसरे बेटे ने बताया कि कैसे रात को उसके पिता ने नशे की हालत में कैसे झगड़ा शुरू किया और फिर दोनों को चाकू और ईट से मौत के घाट उतार दिया। जिसके बाद पुलिस ने कई टीमें बनाकर आरोपी ओम प्रकाश को ढूंढना शुरू किया जिसके बाद पुख्ता सूचना के आधार पर खेड़ा रेलवे स्टेशन के पास से पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिले की कप्तान साहिब ने बताया कि आरोपी ओर उसकी पत्नी की शादी करीब 13 साल पहले हुई थी। आरोपी ओम प्रकाश पेंटर का काम करता था और शराब पीने का आदि था जिसकी वजह से आये दिन अपनी पत्नी के साथ झगड़ा ओर मारपीट किया करता था और इसी वजह से सन 2007 में भी एक केस दर्ज हुआ था जोकि की दोनों में आपसी सुलह के बाद खारिज हो गया था।
डीसीपी के अनुसार आरोपी पति महिला पर शक करता था और मृतक महिला पिछले करीब 1 साल से अपने मायके ही रह रही थी और अभी एक हफ्ता पहले ही अपने पति के घर जहाँगीर पूरी आयी थी। आरोपी ओमप्रकाश और मृतक महिला के 3 बच्चे हैं जिसमें सबसे छोटा बेटा कर्ण करीब 16 महीने का था और आरोपी को शक था कि उनका तीसरा और सबसे छोटा बेटा ओमप्रकाश का नही है। इसीलिए आरोपी पति ने महिला की हत्या के साथ साथ अपने डेढ़ साल के बेटे को भी बड़े ही वेशियाना तरीके से मौत के घाट उतार दिया था।
पुलिस के अनुसार आरोपी पति ने भले ही नशे की हालत में इस दोहरे हत्या कांड को अंजाम दिया हो, लेकिन इसकी योजना वो कई दिन पहले ही बना चुका था और सही मोके की तलाश में था और इसी के चलते अपनी पत्नी को अपने घर लाया था। इस सनसनी खेज वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी ने करीब एक हफ्ता पहले ही चाकू खरीद लिया था और बीते मंगलवार की रात को उसने वारदात को अंजाम दिया, और सुबह मोके से फरार हो गया।
बरहाल उत्तर पश्चिम जिला पुलिस ने करीब 24 घंटे में ही इस सनसनीखेज दोहरे हत्या कांड को सुलझा लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन इस वारदात ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि नशा ओर शक मजबूत से मजबूत रिश्ते को भी बर्बाद कर देता है।
Leave a Reply