नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियारों के ज़खीरे के साथ अंतर्राज्यीय आर्म्स सप्लायर ‘शेरा’ को उसके एक अन्य मुख्य शागिर्द के साथ गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी IPS एच जी एस धालीवाल के मार्गदर्शन, स्पेशल सेल (NDR, विशेष) के DCP राजीव रंजन सिंह के निर्देशन तथा ACP ललित मोहन नेगी व ACP हृदय भूषण के संयुक्त नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे इंस्पेक्टर प्रवीण दुग्गल, इंस्पेक्टर राकेश राणा सहित करीब एक दर्जन अनुभवी पुलिसकर्मी शामिल थे।
पकड़े गए अंतरराज्यीय आर्म्स सप्लायरों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 26 वर्षीय शमशेर सिंह उर्फ शेरा, पुत्र स्वर्गीय दलबीर सिंह, निवासी अमृतसर (पंजाब) और 24 वर्षीय लवदीप सिंह उर्फ लव, पुत्र सुरजीत सिंह, निवासी अमृतसर (पंजाब) के रूप मे हुई है।
स्पेशल सेल की टीम ने उपरोक्त दोनो अवैध आर्म्स सप्लायरों को मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास स्थित मुकुंदपुर फ्लाईओवर से उस समय धरा, जब दोनो आरोपी अवैध आर्म्स दिल्ली के किसी गैंगस्टर को सप्लाई देने वाले थे।
पकड़े गए इन अपराधियों से अवैध 12 सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल की बरामदगी हुई है।
पूछताछ में दोनो अपराधियों ने बताया कि वह मध्यप्रदेश स्थित बुरहानपुर के एक आर्म्स सप्लायर से प्रत्येक पिस्टल 30 हजार रुपये मे खरीदते थे, जिसे वह पंजाब व दिल्ली के बदमाशों को प्रत्येक पिस्टल 50 हजार रुपये मे बेचते थे।
बता दें कि पकड़े गए अपराधियों मे शेरा के खिलाफ पहले से चार मामले दर्ज हैं।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।