दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने आधा दर्जन मामलों में संलिप्त व दो मामलों मे भगोड़ा घोषित शातिर अपराधी विनोद कुमार को उसके एक अन्य प्रमुख शागिर्द वीरेंद्र सिंह के साथ गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी हर्ष वर्धन के मार्गदर्शन, Ps द्वारका साउथ के SHO इंस्पेक्टर आशीष कुमार दुबे के निर्देशन तथा पुलिस पोस्ट (सेक्टर 1) के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर तरुण राणा के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे हेड कांस्टेबल कुलदीप सिंह और प्रवेश दहिया शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पकड़े गए अपराधियों की पहचान 41 वर्षीय विनोद कुमार, निवासी सोनीपत (हरियाणा) और 34 वर्षीय वीरेंद्र सिंह, निवासी सोनीपत (हरियाणा) के रूप मे हुई है।