नई दिल्ली। ‘टिंटेड ग्लास’ का प्रयोग करने वाले चार पहिया वाहन चालकों के खिलाफ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की सख्ती लगातार जारी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ पिछले सात माह से विशेष अभियान चला रखा है। इस अभियान के दौरान दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 12066 वाहन चालकों पर कार्यवाही की, जो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एक ऐतिहासिक कामयाबी है।
एक साक्षात्कार के दौरान दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल पुलिस कमिश्नर IPS सुरेंद्र सिंह यादव ने ‘POLICE POST’ संवाददाता को बताया कि ‘टिंटेड ग्लास’ का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का अभियान पूरी सख्ती के साथ आगे भी तबतक जारी रहेगा, जबतक राजधनी मे ‘टिंटेड ग्लास’ का इस्तेमाल वाहनों में पूरी तरह बंद न हो जाता।
स्पेशल CP यादव ने कहा कि चार पहिया वाहन चालकों द्वारा टिंटेड ग्लास के प्रयोग के खिलाफ कार्यवाही का उद्देश्य सड़क उपयोगकर्ता, विशेष रूप से महिला वर्ग की सुरक्षा और चलते वाहन मे अपराध को रोकना है। यादव के अनुसार, जैसा कि हम जानते हैं कि भारत मे महिला सुरक्षा एक प्रमुख चिंता का विषय है और ऐसे कई आपराधिक मामले सामने आए हैं, जिनमे चार पहिया वाहन का इस्तेमाल टिंटेड ग्लास के साथ किया गया है।
बकौल यादव, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस टिंटेड ग्लास वाले वाहन चालकों के खिलाफ लगातार कार्यवाही करती रही है और मौके पर ही काली फ़िल्म को भी हटा दिया जाता है। टिंटेड ग्लास वाले वाहन चालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई दिल्ली की सड़कों पर महिलाओं मे सुरक्षा की भावना विकसित करने मे मदद करती है।
बता दें कि वर्ष 2023 मे 1 जनवरी से 31 जुलाई, 2023 तक टिंटेड ग्लास का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विशेष अभियान चलाया और इस अवधि मे 12066 उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की गई, जो कि वर्ष 2021 (3381) व 2022 (3104) मे इस अवधि के दौरान की गई कार्यवाही से कहीं अधिक है।
क्षेत्रवार विश्लेषण से ज्ञात होता है कि दिल्ली मे टिंटेड ग्लास उल्लंघन करने वालों की अधिकतम संख्या दिल्ली के बाहरी इलाकों, जैसे मंगोलपुरी, लाजपत नगर, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, तिलक नगर, डिफेंस कॉलोनी, द्वारका, खजूरी खास, शाहदरा, पार्लियामेंट स्ट्रीट, सुल्तानपुरी आदि इलाकों मे पाई गई है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 मे 1 जनवरी से 31 जुलाई, 23 तक टिंटेड ग्लास प्रयोग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ की गई कार्यवाही के संदर्भ मे शीर्ष 10 स्थान- मंगोलपुरी (894), लाजपत नगर (657), इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (607), तिलक नगर (491), डिफेंस कॉलोनी (467), द्वारका (459), खजूरी खास (426), शाहदरा (364), पार्लियामेंट स्ट्रीट (323), व सुल्तानपुरी (320) हैं।
वहीं, वर्ष 2020 से 2022 तक पिछले तीन वर्षों के दौरान टिंटेड ग्लास उल्लंघन के खिलाफ की गई कार्यवाही मे शीर्ष 10 क्षेत्र- वसंत विहार (1668), डिफेंस कॉलोनी (1303), आर के पुरम (840), कापसहेड़ा (662), अशोक विहार (517), आईजीआई एयरपोर्ट (461), पंजाबी बाग (444), तिलक नगर (397), दिल्ली कैंट (394) और राजौरी गार्डन (368) थे।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल पुलिस कमिश्नर IPS सुरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करने के अलावा समय-समय पर स्कूलों, कॉलेजों, प्रमुख चौराहों आदि पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा समाज के सभी वर्गों के लिये सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर भी आयोजित किये जाते हैं और सड़क उपयोग आदि के संबंध मे जानकारी प्रदान की जाती है। इस दौरान सुरक्षित ड्राइविंग के लिये लघु फ़िल्म, व्याख्यान और शैक्षिक साहित्य भी वितरित किये जाते हैं।