दिल्ली: दर्जन वारदात मे संलिप्त अंतरराज्यीय अपराधी से 4 मामले खुले, साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के DCP रवि कुमार सिंह के मार्गदर्शन मे Ps शाहीन बाग SHO दिनेश मोरल, ASI मुस्ताक खान, HC अवधेश, राहुल व कुलदीप भाटी की टीम ने पकड़ा

SHO दिनेश मोरल(कुशल नेतृत्व)

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी दिल्ली मे घटित एक सनसनीखेज चोरी कांड का खुलासा करते हुए, चोरी हुए तकरीबन ज्यादातर सामानों/नकदी की बरामदगी के साथ कुख्यात अंतरराज्यीय अपराधी ‘नाज़िम अहमद’ को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त मे आरोपी

यह कामयाबी मिली है, साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के DCP रवि कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा शाहीन बाग थाने के SHO इंस्पेक्टर दिनेश मोरल के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे तेज-तर्रार थानेदार मुस्ताक खान, हेड कांस्टेबल अवधेश, राहुल नागर और कुलदीप भाटी शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

पकड़े गए खतरनाक अपराधी की पहचान मूल रूप से उत्तरप्रदेश के बिजनौर निवासी 25 वर्षीय नाज़िम खान, पुत्र जहीर अहमद के रूप मे हुई है। धरे गए अपराधी से चार सनसनीखेज मामलों का खुलासा हुआ है।
पकड़े गए अपराधी की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, वह लंबी है। इसके खिलाफ 8 संगीन आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।
बता दें कि यह वही अपराधी है, जिसने 7 जनवरी, 25 को Ps शाहीन बाग इलाके मे एक सनसनीखेज चोरी कांड को अंजाम दिया था।