नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के विभिन्न इलाकों मे ताबड़तोड़ स्नैचिंग व चोरी की घटनाओं से दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा रखे ‘सोहेल गिरोह’ के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (सेंट्रल रेंज) के ACP पंकज अरोड़ा के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे सब इंस्पेक्टर सुभाष, हेड कांस्टेबल विजय, जय सिंह, समंदर, रौशन और कांस्टेबल परवीन शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार इस अपराधी की पहचान 22 वर्षीय साहिल उर्फ सोहेल, निवासी मोतिया खान, सदर बाजार (दिल्ली) के रूप में हुई है। इसके पास से राजधानी के विभिन्न इलाकों से चोरी हुई 25 महंगे मोबाइल फोन की बरामदगी हुई है।
पकड़े गए अपराधी की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, इसके खिलाफ राजधानी के विभिन्न थानों मे 9 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। इसके अलावा यह अपराधी Ps भरत नगर मे दर्ज एक मामले मे वांछित था।
बता दें कि इस अपराधी की गिरफ्तारी से आधा दर्जन मामलों का खुलासा हुआ है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।