नई दिल्ली। राष्ट्रीय हित और पुलिस व पब्लिक के बीच दोस्ताना रिश्ता कायम करने के लिए संकल्पित संस्था ‘अखिल भारतीय अमन कमिटी’ द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिल्ली के ओखला इलाके में सम्मान-समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि दिल्ली पुलिस के ACP (कालकाजी सब डिवीजन) अनंत मित्तल, ACP सिराज खान, अमन कमिटी के संस्थापक असगर अली सैफी व जाने-माने पत्रकार (Editor, POLICE POST) विवेकानंद चौधरी थे।
उक्त अवसर पर पब्लिक हित मे विशेष योगदान के लिए एसीपी अनंत मित्तल, एसीपी सिराज खान, इंस्पेक्टर (ATO, ओखला थाना) आनंद यादव, ASI वीरेंद्र सिंह व अमन कमिटी के संस्थापक असगर अली सैफी को सम्मानित किया गया। जबकि जाने-माने पत्रकार व POLICE POST के संपादक विवेकानंद चौधरी ‘निर्भीक पत्रकारिता सम्मान’ से सम्मानित हुए।
समारोह में अमन कमिटी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष चौधरी मनवीर सिंह, उपाध्यक्ष मोहम्मद इस्तयाक, दक्षिण पूर्व दिल्ली के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष चौधरी महाराज सिंह, उपाध्यक्ष ललन प्रसाद कुशवाहा, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार, सचिव मुकेश कुमार, महिला अध्यक्ष पल्लवी घोष, अमन कमिटी के ओखला अध्यक्ष विपिन कुमार तथा उपाध्यक्ष वकील यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Leave a Reply