नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के दरियागंज थाना क्षेत्र मे स्थित एक ज्वेलरी शॉप मे घटित सनसनीखेज चोरी कांड का खुलासा करते हुए चोरी हुए पूर्ण जेवरातों की बरामदगी के साथ, वारदात मे संलिप्त शातिर चोर नौशाद अली को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (सेंट्रल रेंज) के ACP पंकज अरोड़ा के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे सब इंस्पेक्टर यशपाल सिंह, थानेदार उमेश, हेड कांस्टेबल संदीप, प्रेम प्रकाश, मुकेश, धीरेंद्र, राज प्रकाश और गौतम शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
राजधानी के दरियागंज इलाके मे स्थित एक व्यायामशाला के पास से धरे गए आरोपी की पहचान नौशाद अली, निवासी ग्राम प्रसवरा, थाना मोतीगंज, गोंडा, उत्तरप्रदेश के रूप मे हुई है।
बता दें कि यह वही आरोपी है, जिसने पिछले दिनों मध्य रात्रि मे Ps दरियागंज इलाके मे स्थित एक ज्वेलरी शॉप मे सनसनीखेज चोरी कांड की घटना को अंजाम दिया था।