नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट मे घटित ब्लाइंड डकैती कांड का खुलासा मात्र 48 घंटे के अंदर करते हुए लुटे गए पूर्ण सामानों की बरामदगी के साथ, वारदात के मास्टरमाइंड सहित तीन कुख्यात डकैतों को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी जितेंद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन, आदर्श नगर सब डिवीजन के ACP प्रवीण कुमार के निर्देशन तथा अबतक डेढ़ सौ से ज्यादा सनसनीखेज मामलों खुलासा कर चुके आदर्श नगर थाने के SHO इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह जाखड़ के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे थानेदार ऋषि पाल, हेड कांस्टेबल हरि कृष्ण, मुकेश, राहुल हुड्डा, कांस्टेबल उज्ज्वल और अनुपम शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पकड़े गए खतरनाक डकैतों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 24 वर्षीय रेहान, पुत्र अब्दुल गफूर, निवासी उत्तराखण्ड इन्क्लेव, बुराड़ी (दिल्ली), 28 वर्षीय हिमांशू, पुत्र विनोद कुमार, निवासी जहांगीरपुरी (दिल्ली) और 31 वर्षीय दीपक, पुत्र ओंकार, निवासी उत्तराखंड इन्क्लेव, बुराड़ी (दिल्ली) के रूप मे हुई है।
उल्लेखनीय है कि यह वही डकैत हैं, जिन्होंने 2 जुलाई को Ps आदर्श नगर इलाके मे स्थित DMRC mixture प्लांट के पास एक सनसनीखेज डकैती कांड को अंजाम दिया था।