नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के डाबरी इलाके मे घटित एक सनसनीखेज लूटकांड का खुलासा मात्र 48 घंटे के अंदर करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया दुर्दांत लुटेरा ‘सद्दाम गौरी गिरोह’ का सक्रिय सदस्य है, ऐसी सूचना सामने आ रही है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (AGS) के ACP नरेश कुमार के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार व गुलशन के संयुक्त नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे सब इंस्पेक्टर सचिन गुलिया, ASI सुरेंद्र, मुकेश, बृजलाल, हेड कांस्टेबल श्याम सुंदर, पप्पू, नरेंद्र, धर्मराज, दीपक व मिंटू शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पकड़े गए खतरनाक लुटेरे की पहचान 24 वर्षीय विशाल चौहान, पुत्र तुलसी चौहान, निवासी भरत विहार, राजपुरी (दिल्ली) के रूप मे हुई है।
बता दें कि पहले से कई संगीन वारदातों मे संलिप्त धरे गए इस शातिर लुटेरे से कुछ अन्य मामले भी खुले हैं।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।