नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने खतरनाक गैंगस्टर्स अशोक प्रधान/दीपक तीतर गैंग के तीन सक्रिय सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल (SR) के ACP अतर सिंह के निर्देशन तथा अबतक डेढ़ सौ से ज्यादा दुर्दांत अपराधियों को गिरफ्तार कर चुके/दिल्ली पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर शिव कुमार हूण व इंस्पेक्टर कर्मवीर सिंह के संयुक्त नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे करीब एक दर्जन जांबाज पुलिसकर्मी शामिल थे।
राजधानी के हरेवाली गांव के पास से मुठभेड़ के बाद धरे गए तीनो दुर्दांत अपराधियों के पास से तीन पिस्टल व सात जिंदा कारतूस की बरामदगी हुई है।
पुलिस टीम के हाथ आये खूंखार अपराधियों की पहचान 28 वर्षीय विनेश खत्री उर्फ चीनी, पुत्र राकेश, निवासी गांव कटेवरा (दिल्ली), 25 वर्षीय मनीष उर्फ गुल्लू, पुत्र राजेश, निवासी गांव कटेवरा (दिल्ली) और 23 वर्षीय संजू उर्फ बाबा, पुत्र रणधीर सिंह, निवासी कटेवरा (दिल्ली) के रूप मे हुई है।
पकड़े गए अपराधियों की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, इनमे विनेश खत्री उर्फ चीनी के खिलाफ लूट व आर्म्स एक्ट सहित छह संगीन मामले पहले से दर्ज हैं। वहीं यह दिल्ली के चार मामले मे वांछित था। जबकि मनीष उर्फ गुल्लू के खिलाफ मर्डर, डकैती व लूट सहित चार संगीन मामले विभिन्न थानो मे पहले से दर्ज हैं।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।