नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने सनसनीखेज ‘शाहाबाद डेयरी अपहरण/हत्याकांड’ के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (पश्चिमी रेंज – 2) के ACP यशपाल सिंह के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर पवन कुमार के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे सब इंस्पेक्टर अनुज, रविंद्र सिंह, विशाल, थानेदार रविंद्र, मोहन विष्ट, हेड कांस्टेबल रविंद्र, अश्वनी, पवन और कांस्टेबल सोहित शामिल थे।
पुलिस टीम द्वारा उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ इलाके से धरे गए शातिर अपराधी की पहचान रोहित, निवासी शाहाबाद डेयरी (दिल्ली) के रूप मे हुई है।
खबर के अनुसार धरे गए अपराधी पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 मे रंजिशन आरोपी रोहित ने अपने जानकारों के साथ मिलकर Ps शाहाबाद डेयरी इलाके मे रोहिणी निवासी संदीप उर्फ पाजी नामक एक शख्स की बेरहमी पूर्वक हत्या कर दी थी। मामले मे अन्य आरोपी पकड़े गए थे। जबकि आरोपी रोहित एक साल से फरार था। इस मामले मे यह कोर्ट द्वारा भगोड़ा भी घोषित था।