दिल्ली: सात वारदातों मे संलिप्त दुर्दांत लुटेरा धरा गया, साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के DCP रवि कुमार सिंह के मार्गदर्शन मे Ps शाहीन बाग SHO दिनेश मोरल, HC अवधेश, कुलदीप, सुजेन्दर व अनिल की टीम ने पकड़ा

SHO दिनेश मोरल(कुशल नेतृत्व)

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी मे लूटपाट की ताबड़तोड़ वारदातों से आतंक का पर्याय बने वांटेड दुर्दांत लुटेरा ‘टीनू’ को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

SHO दिनेश मोरल(कुशल नेतृत्व)

यह कामयाबी मिली है, दिल्ली की साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के DCP रवि कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा शाहीन बाग थाने के SHO इंस्पेक्टर दिनेश मोरल के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे तेज-तर्रार हेड कांस्टेबल अवधेश, कुलदीप, सुजेन्दर और अनिल शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

पुलिस टीम की गिरफ्त मे लुटेरा

पकड़े गए खतरनाक लुटेरे की पहचान प्रवीण उर्फ टीनू, पुत्र राकेश कुमार, निवासी फरीदाबाद (हरियाणा) के रूप मे हुई है।
धरे गए शातिर अपराधी की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, इसके खिलाफ 7 संगीन मामले पहले से दर्ज हैं। इसके अलावा यह Ps बदरपुर की लूट के एक मामले मे वांटेड भी था।