नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने अंतर्राज्यीय ड्रग्स तस्कर अमिम हुसैन व उसके एक प्रमुख शागिर्द पप्पू को गिरफ्तार कर, उनके पास से उत्तम क्वालिटी की साढ़े 12 किलोग्राम गांजा की बरामदगी की है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी राजेश देव के मार्गदर्शन, डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP राजेश डोगरा के निर्देशन तथा अबतक दो सौ से ज्यादा सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर दिनेश मोरल के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर फूल सिंह, आकाश तोमर, थानेदार इंतिखाब अली, अनुभवी हेड कांस्टेबल आदेश, कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद, शाहजाद और कुलदीप शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पकड़े गए ड्रग्स तस्करों की पहचान अमिम हुसैन व पप्पू के रूप में हुई है।
बहरहाल तफ्तीश जारी है।