नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने प्रतिबंधित और जानलेवा ‘चाइनीज मांझा’ की ऑनलाइन/खुले मे बिक्री/खरीद के अंतरराज्यीय रैकेट का खुलासा करते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (AGS) के ACP नरेश कुमार के निर्देशन तथा अबतक सौ से ज्यादा सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके इंस्पेक्टर पवन कुमार के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे सब इंस्पेक्टर अजय सिंह, तेज-तर्रार हेड कांस्टेबल अमित, रविंद्र, संदीप, बद्री प्रसाद, राहुल, कांस्टेबल राधे श्याम, मनीष और अशोक शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पकड़े गए तीनो आरोपियों की पहचान 36 वर्षीय अली हसन, 28 वर्षीय हर्षवर्धन खत्री और 24 वर्षीय रितिक कुमार चौरसिया के रूप मे हुई है।
बता दें कि धरे गए आरोपियों से 201 रोल चाइनीज मांझा की बरामदगी हुई है, जो राजधानी मे हालिया वर्षों मे चाइनीज मांझा की सबसे बड़ी बरामदगी है।
मामले मे कुछ अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है, ऐसी खबर आ रही है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।