
दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट मे घटित एक सनसनीखेज ब्लाइंड हत्या की गुत्थी का खुलासा मात्र 24 घंटे के अंदर कर, वारदात मे संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, राजधानी की आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट अंतर्गत समयपुर बादली थाने के SHO इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह जाखड़ के निर्देशन तथा थाने के ATO इंस्पेक्टर मिंटू सिंह के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे सब इंस्पेक्टर अमित सहरावत, सब इंस्पेक्टर घनश्याम स्वामी, हेड कांस्टेबल सचिन, कांस्टेबल सौरभ व गौरव शामिल थे। वारदात के मात्र 24 घंटे के अंदर पुलिस टीम को यह सफलता मिली है, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

पुलिस टीम के हत्थे चढ़े आरोपियों की पहचान कृष्णा उर्फ भोला, सुमित और अश्मित उर्फ चल्लू के रूप मे हुई। इनके अलावा कुछ अन्य धरे गए हैं, जो नाबालिग हैं। आरोपियों के पास से वारदात के दौरान इस्तेमाल बाइक की बरामदगी भी हो गई है।
उल्लेखनीय है कि Ps समयपुर बादली की पुलिस ने 1 जुलाई को इलाके मे स्थित मुनक नहर से एक 14 वर्षीय नाबालिग बच्चे का नग्न शव बरामद किया था, जिसके शरीर के विभिन्न हिस्सों मे चाकू के कई गहरे जख्म थे। मृतक की शिनाख्त इलाके के सिरसपुर निवासी जतिन, पुत्र सुनील के रूप मे हुई।

मामले की तफ्तीश के दौरान पुलिस टीम घटना की हर पहलुओं पर सूक्ष्मता पूर्वक पड़ताल के बाद, आखिरकार मात्र 24 घंटे के अंदर आरोपियों तक पहुंच गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वारदात की वजह निजी रंजिश बताई जाती है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।