हाजीपुर(विहार)। हलक से नीचे दो पैग जाते ही थानेदार ने कहा- ‘जी हां, मैं हूं ‘सिंघम!’ यह खबर विहार के हाजीपुर से है।
सूत्र की मानें, तो हाजीपुर सदर थाने में पदस्थापित एक दारोगा ने नशे में धुत होकर स्टेशन से लेकर थाना तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया। स्टेशन से थाना लौटते वक्त उसने खुद को ‘हाजीपुर का सिंघम’ बताया। साथ ही अपनी हरकतों से वर्दी को भी शर्मशार कर दिया।
सदर थाना प्रभारी ने घटना की जानकारी एसपी को दी। इसके बाद मंगलवार को आरोपित की मेडिकल जांच कराई गई। फिर उसे जेल भेज दिया गया।
खबर के अनुसार सोमवार की देर रात हाजीपुर सदर थाने में पदस्थापित सम्बद्ध सब इंस्पेक्टर शराब के नशे में धुत होकर स्टेशन पहुंचा। मौके पर मौजूद यात्रियों के माने, तो उसने वहां जमकर उत्पात किया। रोकने पर पुलिसिया रौब में सबों को देख लेने की धमकी देते दिखा। इसके बाद वह थाना लौटा। रास्ते में वह खुद को ‘हाजीपुर का सिंघम’ बताता रहा।
सब इंस्पेक्टर लड़खड़ाते हुए थाने पहुंचा, तो वहां भी ड्रामा शुरू कर दिया। रात में पुलिस वालों ने उसे पकड़कर सुला दिया। मंगलवार सुबह उठकर जब वह फिर हंगामा करने लगा, तो थाना प्रभारी चितरंजन ठाकुर ने इसकी सूचना एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को दी।
एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया। फिर एसपी के आदेश पर विधि सम्मत कार्रवाई की गई।
Leave a Reply