नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने अवैध हथियार के जखीरों के साथ एक ऐसे अंतर्राज्यीय आर्म्स सप्लायर गैंग का खुलासा किया है, जो पिछले कई माह से दिल्ली एनसीआर के गैंगस्टर व हार्ड कोर क्रिमिनल्स को अवैध हथियारों की सप्लाई करने के धंधे मे संलिप्त था। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल(SR) के डीसीपी आलप पटेल के मार्गदर्शन, ACP नीरज कुमार के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर रणजीत कुमार व इंस्पेक्टर संजीव कुमार के संयुक्त नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को।

पकड़े गए अंतर्राज्यीय आर्म्स सप्लायर की पहचान 22 वर्षीय मानपाल, पुत्र कल्याण, निवासी बिजलीपुरा, मुरैना, मध्यप्रदेश के रूप मे हुई है। इसे दिल्ली के सराय काले खां इलाके से उस समय पकड़ा गया, जब यह किसी गैंगस्टर को अवैध हथियार की सप्लाई देने आया था।

धरे गए इस अपराधी के पास से अच्छी क्वालिटी की 11 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल व 11 अतिरिक्त मैगज़ीन की बरामदगी हुई है।
पुलिस पूछताछ मे गिरफ्तार अपराधी ने बताया कि उसने बरामद अवैध हथियार मध्यप्रदेश के सेंधवा से एक आर्म्स सप्लायर से खरीदे थे। पूछताछ मे अपराधी ने यह भी बताया कि वह अबतक 25 से ज्यादा अवैध पिस्टल दिल्ली एनसीआर मे सप्लाई कर चुका है।
बहरहाल तफ्तीश जारी है।
