दिल्ली: खूंखार अपराधी ‘गंजा’ सहित 7 अपराधियों की गिरफ्तारी से दर्जन मामले खुले, Ps समयपुर बादली SHO शैलेंद्र सिंह जाखड़ के निर्देशन मे गठित टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। राजधानी के आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट इलाके मे ताबड़तोड़ लूट, वाहन चोरी, गृह-चोरी व स्नैचिंग की घटनाओं से इलाके की पुलिस की नींद उड़ा रखे सात खतरनाक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमे एक नाबालिग भी शामिल है। पकड़े गए अपराधियों से करीब एक दर्जन मुकदमे के खुलासे की खबर आ रही है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त मे अपराधी

यह कामयाबी मिली है, आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट स्थित थाना समयपुर बादली के SHO शैलेंद्र सिंह जाखड़ के निर्देशन मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे हेड कांस्टेबल सचिन, प्रवीण, विनोद, सतीश, तरुण, प्रदीप, कांस्टेबल दिलीप, गौर व सौरभ शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

SHO इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह जाखड़ (कुशल निर्देशन)

धरे गए सातों अपराधियों मे कुख्यात अपराधी मोहन उर्फ गंजा Ps समयपुर बादली का घोषित अपराधी बताया जाता है। वहीं, सोनू गंजा के खिलाफ विभिन्न थानों मे पहले से 5 मुकदमा, मोहित के खिलाफ सात मुकदमा और अमित के खिलाफ तीन मुकदमा दर्ज हैं।
पकड़े गए अपराधियों से एक कंट्री मेड पिस्टल, चोरी की चार बाइक व तीन मोबाइल फोन की बरामदगी हुई है।