
नई दिल्ली। राजधानी में ताबड़तोड़ बाइक चोरी की घटनाओं से दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा रखे उभरते दो शातिर बाइक चोरों नेकराम व हेमंत को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनो आरोपियों से चोरी की एक बाइक की बरामदगी के साथ चोरी के 5 सनसनीखेज मामलों का खुलासा हुआ है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

यह कामयाबी मिली है, भलस्वा डेयरी थाने के SHO इंस्पेक्टर सिकंदर राय के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार हेड कांस्टेबल संदीप व अनुभवी कांस्टेबल अमरजीत व भूपेंद्र शामिल थे। पुलिस टीम ने दोनो आरोपियों को उस समय इलाके से गिरफ्तार किया, जब दोनो आरोपी वारदात की नीयत से अपने किसी शिकार की तलाश में थे।

अपराध की दुनिया मे तेजी से उभर रहे गिरफ्तार दोनो अपराधियों की पहचान 19 वर्षीय नेकराज, पुत्र तोताराम, निवासी मकान नंबर A-2/375, मदनपुर खादर, जेजे कॉलोनी, सरिता विहार (दिल्ली) व 19 वर्षीय हेमंत, पुत्र पन्नालाल, निवासी मकान नंबर A-2/377, मदनपुर खादर, जेजे कॉलोनी (दिल्ली) के रूप में हुई है।
आरोपियों से बरामद बाइक राजधानी के सरिता विहार इलाके से चोरी हुई थी। इस बाबत उक्त थाने में मुकदमा दर्ज है।
बहरहाल पुलिस तफ्तीश जारी है।