दिल्ली: दर्जन वारदातों मे संलिप्त शागिर्द के साथ धरे गए मोहम्मद सुहैल की गिरफ्तारी से दर्जन मामले खुले, यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस की Ps शाहीन बाग के SHO इंस्पेक्टर दिनेश मोरल के निर्देशन तथा सब इंस्पेक्टर नीरज के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे थानेदार मुस्ताक, HC प्रदीप, रविंद्र व CT पवन शामिल थे

SHO दिनेश मोरल(कुशल नेतृत्व)

नई दिल्ली। राजधानी के विभिन्न इलाकों मे ताबड़तोड़ वाहन चोरी की घटनाओं से दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा रखे शातिर ‘ऑटो लिफ्टर गैंग’ के सरगना मोहम्मद सुहैल को गिरफ्तार कर लिया गया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस की Ps शाहीन बाग के SHO इंस्पेक्टर दिनेश मोरल के निर्देशन तथा सब इंस्पेक्टर नीरज के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे थानेदार मुस्ताक, हेड कांस्टेबल प्रदीप, रविंद्र व कांस्टेबल पवन शामिल थे।
पकड़े गए अपराधियों की पहचान गिरोह सरगना 25 वर्षीय मोहम्मद सुहैल, पुत्र वकील अहमद, निवासी बटला हाउस, जामिया नगर (दिल्ली) और 27 वर्षीय मुज्जम्मिल सैफ़ी, पुत्र मोहम्मद जमील, निवासी जामिया नगर (दिल्ली) के रूप मे हुई है।

Ps शाहीन बाग SHO दिनेश मोरल
(कुशल निर्देशन)

धरे गए अपराधियों की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, इनमे मोहम्मद सुहैल के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों मे स्नैचिंग व वाहन चोरी के 9 मामले पहले से दर्ज हैं।
उपरोक्त आरोपियों की गिरफ्तारी से वाहन चोरी के करीब आधा दर्जन मामलों के खुलासे के साथ, चोरी की चार दोपहिया वाहनों की बरामदगी हुई है।
बहरहाल तफ्तीश जारी है।