नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली एनसीआर मे सक्रिय ‘गैंगस्टर नवीन खट्टी गैंग’ के एक्टिव मेंबर वांटेड कुख्यात अपराधी मन्नू पंडित को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

यह कामयाबी मिली है, वेस्ट दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के DCP दराडे शरद भास्कर के मार्गदर्शन, डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP विजय सिंह के निर्देशन तथा डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्य के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे सब इंस्पेक्टर मनीष, ASI ऋषि, विनोद, हेड कांस्टेबल गुमन और उमेश शामिल थे।

पकड़े गए दुर्दांत अपराधी की पहचान 39 वर्षीय वरुण भारद्वाज उर्फ मन्नू पंडित के रूप मे हुई है। इस अपराधी के पास से एक देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस की बरामदगी हुई है।

धरे गए इस अपराधी की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, वह लंबी है। इस अपराधी के खिलाफ विभिन्न थानों मे एक दर्जन से ज्यादा संगीन मामले पहले से दर्ज हैं। वहीं इसकी गिरफ्तारी से अबतक दो मामले खुले हैं।

बता दें कि यह वही अपराधी है, जो Ps बुराड़ी इलाके मे एक हाई-प्रोफाइल जमीन कब्जा कर लेने के मामले मे लंबे समय से फरार था तथा इसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस की कई टीम लगी थी।
खबर के अनुसार यह खतरनाक अपराधी पहली बार वर्ष 2014 मे हत्या के एक मामले मे जेल गया था। जेल से 7 वर्ष बाद 2021 मे बाहर निकला।

जेल से बाहर आने के बाद यह अपराधी वेस्ट डिस्ट्रिक्ट व द्वारका डिस्ट्रिक्ट इलाके मे जमीन कब्जा करने के एक्टिविटीज मे एक्टिव था।
बहरहाल तफ्तीश जारी है।
