
दिल्ली। राजधानी सहित सीमावर्ती राज्यों मे लूटपाट, एक्सटॉर्शन सहित अन्य गंभीर वारदातों से आतंक का पर्याय बने ‘गोगी गैंग’ के मुख्य सहयोगी खूंखार अपराधी रितिक उर्फ बम को उसके एक अन्य शागिर्द चंदन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

(कुशल मार्गदर्शन)
यह कामयाबी मिली है, आउटर नॉर्थ दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी हरेश्वर स्वामी के मार्गदर्शन, समयपुर बादली सब डिवीजन के एसीपी (IPS) रवि नंदन के निर्देशन तथा समयपुर बादली थाने के SHO इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह जाखड़ के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे तेज-तर्रार कांस्टेबल विकास, अश्वनी और विजय शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

इलाके से पकड़े गए दोनों दुर्दांत अपराधियों की पहचान रितिक उर्फ बम, पुत्र राजेंद्र, निवासी कापसहेड़ा (दिल्ली) और चंदन, पुत्र बिंदु लाल, निवासी कापसहेड़ा (दिल्ली) के रूप मे हुई है।
धरे गए दोनो कुख्यात अपराधियों के जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, वह बहुत लंबी है। इनमे रितिक के खिलाफ विभिन्न थानों मे छह संगीन मामले पहले से दर्ज हैं। जबकि चंदन पर दो संगीन मामले पहले से दर्ज हैं।
उपरोक्त दोनो खतरनाक अपराधियों से एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल, एक कंट्री मेड पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस व एक आई20 कार की बरामदगी हुई है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।