
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (साउथर्न रेंज) ने वांटेड दो दुर्दांत ‘शॉर्प शूटर्स’ को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए खतरनाक दोनों अपराधियों से दो अत्याधुनिक ऑटोमैटिक पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस व 4 खाली कारतूस की बरामदगी हुई है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (साउथर्न रेंज) के ACP नीरज कुमार के निर्देशन व इंस्पेक्टर सुमित कादयान के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर मनीष, जांबाज हेड कांस्टेबल राहुल, मोनू और राजीव शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

पकड़े गए दोनो कुख्यात अपराधियों की पहचान 20 वर्षीय हर्षदीप उर्फ अंकित उर्फ निक्की, पुत्र कृष्ण कुमार, निवासी choota kuddan, अंबाला कैंट (हरियाणा) और 24 वर्षीय नवीन, पुत्र सुनील, निवासी वार्ड नंबर 12, धूप सिंह नगर, पानीपत (हरियाणा) के रूप मे हुई है।