दिल्ली: लुटे गए सामानों की बरामदगी के साथ 24 घंटे के अंदर खुला रोहिणी का बहुचर्चित ‘ज्वेलरी शॉप लूटकांड’, Ps समयपुर बादली SHO शैलेंद्र सिंह जाखड़ की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दिन-दहाड़े घटित राजधानी के रोहिणी इलाके मे स्थित ज्वेलरी शॉप ‘सोनी ज्वेलर्स लूटकांड’ का खुलासा मात्र 24 घंटे के अंदर करते हुए वारदात मे संलिप्त लुटेरों को गिरफ्तार कर, उनसे लुटे गए सामानों की बरामदगी कर ली है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

DCP हरेश्वर स्वामी
(कुशल मार्गदर्शन)

यह कामयाबी मिली है, आउटर नॉर्थ दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के DCP हरेश्वर स्वामी के मार्गदशन, समयपुर बादली सब डिवीजन के ACP (आईपीएस) रविचंदन के निर्देशन तथा समयपुर बादली थाने के SHO इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह जाखड़ के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर दीपक, ASI नीरज राणा, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र, अरुण, विशाल और कांस्टेबल मनजीत शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

SHO इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह जाखड़ (कुशल नेतृत्व)

धरे गए लुटेरों की पहचान 26 वर्षीय विशाल वर्मा, पुत्र दर्शन वर्मा, निवासी सेक्टर 6, बहादुरगढ़ (हरियाणा), 18 वर्षीय मनीष वर्मा, पुत्र संजय वर्मा, निवासी पटेल गार्डेन एक्सटेंशन, ककरौला, द्वारका (दिल्ली) और 33 वर्षीय सुमित डबास उर्फ सोनू, पुत्र सुरेश डबास, निवासी गांव amberhai एक्सटेंशन, सेक्टर 19, द्वारका (दिल्ली) के रूप मे हुई है।

पुलिस दल के गिरफ्त मे अपराधी

उल्लेखनीय है कि यह वही लुटेरे हैं, जिन्होंने गत 4 अक्टूबर दिन-दहाड़े रोहिणी के सेक्टर 18 स्थित ज्वेलरी शॉप ‘सोनी ज्वेलर्स’ मे लूट की घटना को अंजाम दिया था।
पकड़े गए अपराधियों मे विशाल वर्मा व सुमित डबास पर पहले से मुकदमे दर्ज हैं।
बहरहाल तफ्तीश जारी है।