नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के दक्षिण इलाके में ताबड़तोड़ लूट, चोरी व स्नैचिंग की वारदातों से दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा रखे शातिर लुटेरा राहुल उर्फ राजन सैनी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से घातक हथियार की बरामदगी के साथ, करीब आधा दर्जन संगीन मामलों के खुलासे की खबर है।

यह कामयाबी मिली है, लाजपतनगर सब डिवीजन के ACP मनोज सिन्हा के निर्देशन तथा हजरत निजामुद्दीन थाने के SHO इंस्पेक्टर मुकेश वालिया के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में PP जंगपुरा के प्रभारी सब इंस्पेक्टर गौरव चौधरी, तेज-तर्रार हेड कांस्टेबल रामफूल व अनुभवी कांस्टेबल सतपाल शामिल थे।

पुलिस टीम के हत्थे चढ़े 45 वर्षीय खतरनाक अपराधी राहुल उर्फ राजन सैनी, पुत्र चमनलाल सैनी, निवासी मदनपुर खादर (दिल्ली) को जंगपुरा एक्सटेंशन स्थित कश्मीरी पार्क से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब यह किसी बड़ी वारदात की तैयारी में था।
बता दें कि अपराधी राहुल पर लूट, स्नैचिंग व चोरी के करीब दो दर्जन मुकदमे दिल्ली के विभिन्न थानों में पहले से दर्ज हैं। बहरहाल पुलिस तफ्तीश जारी है।
