दिल्ली: 18 संगीन मामलों मे संलिप्त चरणजीत सिंह ड्रग्स के साथ साथी सहित धरा गया, वेस्ट डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्य की टीम ने पकड़ा

इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्य

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी मे डकैती, स्नैचिंग व ड्रग्स-तस्करी मे संलिप्त शातिर अपराधी चरणजीत सिंह को उसके एक अन्य प्रमुख सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधियों से उत्तम क्वालिटी की ड्रग्स की बरामदगी की खबर है।

इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्य

यह कामयाबी मिली है, वेस्ट दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के DCP दराडे शरद भास्कर के मार्गदर्शन, डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP विजय सिंह के निर्देशन तथा डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेश कुमार मौर्य के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे सब इंस्पेक्टर मनीष, हेड कांस्टेबल दिनेश, महेंद्र व कांस्टेबल दिनेश शामिल थे।

पुलिस टीम के सदस्य

पकड़े गए दोनो शातिर अपराधियों की पहचान 26 वर्षीय चरणजीत सिंह, निवासी कृष्णा पार्क, तिलक नगर (दिल्ली) और 42 वर्षीय मनमोहन सिंह, निवासी कृष्णा पार्क, तिलक नगर (दिल्ली) के रूप मे हुई है।

गिरफ्तार अपराधी

पकड़े गए अपराधियों की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, इनमे चरणजीत सिंह के खिलाफ 18 संगीन मामले पहले से दर्ज हैं। साथ ही यह Ps तिलक नगर का BC बताया जाता है। वहीं मनमोहन सिंह के खिलाफ भी पहले से मामले दर्ज हैं।
बहरहाल तफ्तीश जारी है।