नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने सात राज्यों मे सघन छापामारी कर एक ऐसे ‘इंटरनेशनल डिजिटल फ्रॉड एक्सटॉर्शन सिंडिकेट’ का खुलासा किया है, जिनके द्वारा 66 मामलों मे 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की गई थी। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

यह कामयाबी मिली है, दिल्ली की साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के एडिशनल डीसीपी – 2 ईशान भारद्वाज के मार्गदर्शन व Ps शाहीन बाग के SHO दिनेश कुमार मोरल के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे इंस्पेक्टर सोनू राम, सब इंस्पेक्टर गर्वित, अक्षय डागर, मनोज, निशांत, नीरज, हेड कांस्टेबल मनीष, राहुल, प्रदीप लाठर, महेंद्र, विश्वेन्द्र, गणेश, धर्मेंद्र, संजीत, राम सहाय, ज्ञान सिंह, कांस्टेबल वीरेंद्र, कुलदीप नागर, कुलदीप मीणा, विकास, रविंद्र और आलोक शामिल थे।

मामले मे मास्टरमाइंड सहित 10 अंतरराष्ट्रीय जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों मे दो जालसाज डिजिटल फ्रॉड के कई मामलों मे पहले से वांटेड हैं। इन आरोपियों मे एक को मुंबई एयरपोर्ट से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब वह दुबई भागने के फिराक मे था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है। मामले में कुछ अन्य गिरफ्तारियां हो सकती है, ऐसा पुलिस सूत्रों का कहना है।
