
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के जवान का हत्यारा एक लाख का इनामी खूंखार अपराधी जावेद यूपी के बड़ौत इलाके में पुलिस मुठभेड़ में हुआ ढेर।
यह कामयाबी मिली है, अबतक सौ से ज्यादा सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके दिल्ली पुलिस शल सेल के जांबाज इंस्पेक्टर शिव कुमार हूण की टीम को। इस टीम के साथ मे बड़ौत पुलिस भी शामिल थी।

बता दें कि दो दर्जन से ज्यादा संगीन मामलों में वांछित खतरनाक अपराधी जावेद दिल्ली पुलिस के एक जवान की हत्या में भी वांछित था।