दिल्ली: ‘टिल्लू ताजपुरिया गैंग’ का शॉर्प शूटर धरा गया, रोहिणी डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी प्रणव तायल के मार्गदर्शन व डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने पकड़ा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने खूंखार अपराधी ‘टिल्लू ताजपुरिया गैंग’ के ‘शॉर्प शूटर’ को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए खतरनाक अपराधी के पास से एक कंट्री मेड पिस्टल व दो जिंदा कारतूस की बरामदगी हुई है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में शॉर्प शूटर

यह कामयाबी मिली है, रोहिणी डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी प्रणव तायल के मार्गदर्शन, जिला ऑपरेशन सेल के ACP ब्रह्मजीत सिंह के निर्देशन तथा जिला स्पेशल स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर जगदीश, थानेदार रूपेश, रविंद्र, जांबाज कांस्टेबल अमन, प्रवीण व अक्षय शामिल थे।

इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह

पकड़े गए शातिर अपराधी की पहचान 26 वर्षीय साहिल उर्फ पुनीत कुमार, निवासी निकट माता वाली गली, सिरसपुर (दिल्ली) के रूप में हुई है।
बता दें कि गिरफ्तार शॉर्प शूटर को रोहिणी के सेक्टर 10 स्थित जापानी पार्क के पास से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब यह अपने किसी जानकार से मिलने जा रहा था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।