
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने Ps NIA (नरेला इंडस्ट्रियल एरिया) इलाके में एक कारोबारी से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में एक नाबालिग सहित पांच अन्तर्राज्यीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधी खतरनाक गैंगस्टर ‘टिल्लू ताजपुरिया व मंजीत महल गिरोह’ से जुड़े बताए जाते हैं। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

यह कामयाबी मिली है, आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी राजीव रंजन के मार्गदर्शन, नरेला सब डिवीजन के ACP नीरव पटेल के निर्देशन तथा अबतक 70 से ज्यादा सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके Ps NIA थाने के SHO इंस्पेक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में NIA थाने के अधीन पुलिस पोस्ट ‘मेट्रो विहार’ के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर श्रवण कुमार, सब इंस्पेक्टर राजेश, सब इंस्पेक्टर मोहित, थानेदार विनोद, विकास, हेड कांस्टेबल बंटी, प्रदीप, उधम, कांस्टेबल आनंद व संजीव शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

पकड़े गए शातिर अपराधियों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड व ‘मंजीत महल गिरोह’ के प्रमुख सक्रिय सदस्य 24 वर्षीय राहुल, पुत्र सुकेन्द्र सिंह, निवासी गांव खरवड़, तहसील सांपला, जिला रोहतक (हरियाणा), 24 वर्षीय रवि उर्फ आकाश, पुत्र ओम राज, निवासी गांव गुराना, तहसील बड़ौत, जिला बागपत (उत्तरप्रदेश), 22 वर्षीय सुमित उर्फ काला, पुत्र सतीश, निवासी गांव मोहाना, जिला सोनीपत (हरियाणा) और 23 वर्षीय आनंद, पुत्र गिन्नी, निवासी गांव मोहाना, जिला सोनीपत (हरियाणा) के रूप में हुई है। इनके अलावा साथ पकड़े गए में एक 17 वर्षीय नाबालिग भी शामिल है, जिसे वारदात का मुख्य सूत्रधार बताया जाता है।

गिरफ्तार अपराधियों से एक सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल, तीन कंट्री मेड पिस्टल व सात जिंदा कारतूस के अलावा चोरी की एक बाइक की बरामदगी हुई है।

पकड़े गए अपराधियों की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, वह लंबी है। इनमे गिरोह के मास्टरमाइंड राहुल के खिलाफ हरियाणा के सदर बहादुरगढ़ थाने में हत्या व आर्म्स एक्ट के मामले पहले से दर्ज हैं। वहीं रवि पर यूपी के बड़ौत थाने में पहले से आर्म्स एक्ट व हत्या के प्रयास के मुकदमे दर्ज हैं। जबकि धरे गए नाबालिग ने फरवरी 2021 में दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में एक सिपाही को गोली मार दी थी। तब इस मामले में उसपर भारतीय दंड विधान की धारा 307 व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।