दिल्ली: अन्तर्राज्यीय ड्रग्स रैकेट का खुलासा, द्वारका डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP विजय सिंह के मार्गदर्शन में डिस्ट्रिक्ट AATS इंचार्ज कमलेश कुमार की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी व निकटवर्ती राज्यों में अवैध तरीके से ड्रग्स की सप्लाई में संलिप्त एक अन्तर्राज्यीय गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के मास्टरमाइंड सहित उसके एक अन्य प्रमुख सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों से उच्च गुणवत्ता वाली 32.520 किलोग्राम गांजा की बरामदगी के साथ, तस्करी में इस्तेमाल एक स्कूटी की बरामदगी हुई है।

इंस्पेक्टर कमलेश कुमार

यह कामयाबी मिली है, द्वारका डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP विजय सिंह के मार्गदर्शन, डिस्ट्रिक्ट AATS के इंचार्ज इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के निर्देशन तथा तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर विकास यादव के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में थानेदार रणधीर सिंह, हेड कांस्टेबल दिनेश, रामराय, जितेंद्र, कांस्टेबल इंदर, अरविंद व संदीप शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

ACP विजय सिंह

पकड़े गए अन्तर्राज्यीय ड्रग्स तस्करों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 23 वर्षीय रवि, पुत्र अशोक कुमार, निवासी मकान नंबर 110, योगिराज पुरम, जैन कॉलोनी, रानी खेड़ा (दिल्ली) और 23 वर्षीय राहुल कुमार मिश्रा, पुत्र राम नारायण मिश्रा, निवासी प्लॉट नंबर 11, चतुर्थ तल, बैक साइड फ्लैट, Q ब्लॉक एक्सटेंशन, उत्तम विहार, उत्तमनगर (दिल्ली) के रूप में हुई है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।