नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने ‘थ्री बॉक्सेस कैफे’ के नाम से संचालित एक ऐसे बार/क्लब का खुलासा किया है, जो अवैध तरीके से चल रहा था। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

यह कामयाबी मिली है, आउटर नॉर्थ दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के DCP हरेश्वर स्वामी के मार्गदर्शन तथा समयपुर बादली थाने के SHO इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह जाखड़ के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र, प्रमोद, हेड कांस्टेबल कर्मजीत, शक्ति व विशाल मलिक शामिल थे।

समयपुर बादली इलाके मे अवैध तरीके से चल रहे कैफे ‘थ्री बॉक्सेस कैफे’ मे दबिश देकर पुलिस टीम ने वहां के मैनेजर सहित कुल 25 शख्स को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों मे कुछ महिलाएं भी शामिल हैं।
मौके से बीयर की 37 कैन, व्हिस्की की महंगी बोतलें, आधा दर्जन से ज्यादा हुक्के, एक म्यूजिक सिस्टम, वाइन की खाली बोतल के अलावा 50 रुपये के कुछ नकली गेमिंग नोट की भी बरामदगी हुई है, ऐसी खबर है।
बहरहाल तफ्तीश जारी है।
