दिल्ली: मात्र चार घंटे के अंदर खुला ‘ब्लाइंड मर्डर’, आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के DCP हरेश्वर स्वामी के मार्गदर्शन मे Ps समयपुर बादली SHO शैलेंद्र सिंह जाखड़ की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी मे घटित एक ‘ब्लाइंड मर्डर’ का खुलासा मात्र चार घंटे के अंदर कर, वारदात मे इस्तेमाल धारदार हथियार की बरामदगी के साथ वारदात मे शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

मामले के खुलासे पर प्रेस कांफ्रेंस

यह कामयाबी मिली है, आउटर नॉर्थ दिल्ली डिस्ट्रिक्ट के DCP हरेश्वर स्वामी के मार्गदर्शन व समयपुर बादली थाने के SHO इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह जाखड़ के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र, हेड कांस्टेबल विनोद, तरुण, परवीन दहिया, सतीश और कांस्टेबल वीरेंद्र शामिल थे।

SHO शैलेंद्र सिंह जाखड़ (कुशल नेतृत्व)

उल्लेखनीय है कि समयपुर बादली थाना क्षेत्र स्थित सिरसपुर इलाके मे 17 वर्षीय एक नाबालिग लड़के की बेरहमी पूर्वक चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी।
उपरोक्त मामले की जांच की दौरान पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की गहन पड़ताल की। उस जांच मे वारदात मे संलिप्त आरोपियों की शिनाख्त अजय उर्फ बिंदी, सन्नी उर्फ भटूरा, सूरज, राजू उर्फ बंगाली व एक नाबालिग लड़के के रूप मे हुई। पहचान के बाद पुलिस टीम इन पांचो आरोपियों को गिरफ्त मे ले लिया।
पुलिस टीम ने आरोपियों की निशामदेही पर वारदात मे इस्तेमाल चाकू की बरामदगी भी कर ली है।
वारदात का कारण मृतक का आरोपियो से कुछ दिन पूर्व हुई एक मामूली नोक-झोंक बताई जाती है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।