दिल्ली: पिजरे में ‘फरमान गैंग’ का मास्टरमाइंड

नई दिल्ली। एन्टी स्नैचिंग एंड रॉबरी सेल, उत्तर पूर्व दिल्ली ने एक ऐसे अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है, जिसके ताबड़तोड़ सनसनीखेज वारदातों से दिल्ली व यूपी पुलिस की नींद उड़ गई थी।

मात्र छह माह से सक्रिय व तेजी से उभर रहा यह गिरोह ‘फरमान गैंग’ अबतक पुलिस की नजरों से बचा था। लेकिन इसके द्वारा सुनियोजित व बेहद ही शातिराना अंदाज में अंजाम दिए जा रहे सनसनीखेज वारदातों से लोग दशहत में थे। जबकि हर संभावित कोशिश के बाद भी पुलिस यह पता करने में विफल थी, कि इन वारदातों के पीछे आखिर किस गिरोह का हाथ है। ऐसे में इस गिरोह का खुलासा निःसंदेह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि है।

गिरोह मुख्य रूप से लूटपाट, स्नैचिंग, धमकी व चोरी की घटनाओं में संलिप्त था। इनके निशाने पर थे राह चलते राहगीर, जिन्हें उपयुक्त अवसर मिलते ही लूट लेते थे। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले गिरोह के सभी सदस्य मात्र 20 से 22 वर्ष की उम्र के है। यह सभी शॉर्ट-कट रास्ते से जल्द अमीर बनने की ललक में अपराध जगत में उतरे थे।

गिरोह के खुलासे से इनके द्वारा दिल्ली व उत्तरप्रदेश में अंजाम दिए गए करीब आधा दर्जन सनसनीखेज वारदातों का खुलासा हुआ है। इसके अलावा चोरी की दो अपाची मोटरसाइकिल व लूट के सात महंगे मोबाइल फ़ोन की बरामदगी हुई है। बरामद दोनो मोटरसाइकिल दिल्ली के उस्मानपुर व यूपी के सांकला इलाके से करीब दो माह पहले चुराई गई थी।

पकड़े गये दोनो अपराधियों में गिरोह का मास्टरमाइंड फरमान, पुत्र सलीम, निवासी डीडीए फ्लैट, शास्त्री पार्क, दिल्ली और दानिश, पुत्र अशरफ, निवासी तिमारपुर, दिल्ली शामिल हैं। इन दोनों की उम्र 22 वर्ष है। इनमे फरमान अनपढ़ है। जबकि दानिश आठवीं कक्षा तक पढ़ाई कर रखा है।

एन्टी स्नैचिंग एंड रॉबरी सेल, उत्तर पूर्व दिल्ली के प्रभारी इंस्पेक्टर विनय यादव के निर्देशन तथा सब इंस्पेक्टर जसबीर सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम ने दोनों लुटेरों को गुरुवार की देर शाम खजूरी खास इलाके में स्थित पुश्ता रोड से उस समय गिरफ्तार किया, जब यह दोनों अपाची मोटरसाइकिल से खजूरी चौक से लोनी की तरफ शिकार की तलाश में जा रहे थे। इन्हें गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में ASI विजेंदर सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल सचिन कुमार, हेड कांस्टेबल समीर, हेड कांस्टेबल इरफान अहमद, कांस्टेबल मोहित व कांस्टेबल सुधीर शामिल थे। आज दोनो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बहरहाल पुलिस जांच जारी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*