बिहार: शाम 4 बजे 8 क्षेत्रों में मतदान समाप्त

– ई.मुकेश/नजीम/अमरेन्द्र

पटना(एजेंसी)। बिहार में दूसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक 44.51 प्रतिशत वोट पड़े। 8 क्षेत्रों में शाम 4 बजे मतदान समाप्त हो गया। इन क्षेत्रों में औसतन 60 प्रतिशत से अधिक वोट पड़ने के संकेत हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दरभंगा के कुशेश्वरस्थान एवं गौड़ा बौराम, मुजफ्फरपुर के मीनापुर, पारू एवं साहबगंज, वैशाली के राघोपुर, खगड़िया के बेलदौर एवं अलौली में शाम 4 बजे मतदान समाप्त हो गया। इन इलाकों में 60 प्रतिशत से अधिक वोट पड़ने के संकेत है।
सूत्रों ने बताया कि दोपहर 3 बजे तक औसतन 44.51 प्रतिशत वोट पड़े। इनमें पश्चिमी चंपारण- 47 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण- 42.94 , शिवहर- 49.50 , सीतामढ़ी-42.81, मधुबनी- 43.25, दरभंगा- 42.99, मुजफ्फरपुर- 51.38, गोपालगंज- 46.16, सिवान- 42.49, सारण- 41.38, वैशाली- 45.38, समस्तीपुर- 45.38, बेगूसराय- 47.97, खगड़िया -50.05, भागलपुर- 44.9, नालंदा- 45.46 और पटना में- 39.65 प्रतिशत वोट पड़े।
खबरों के अनुसार दिन चढने के साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़ लग गयी। कुछ स्थानों से झड़पों की भी खबर है । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी एवं विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सुबह वोट डाले।
दूसरे चरण का मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो 8 क्षेत्रों को छोड़कर बाकी में शाम छह बजे तक चलेगा।इस चरण में 17 जिलों की 94 सीट पर 1514 प्रत्‍याशी मैदान में हैं। प्रथम चरण में 71 सीटों पर गत 28 अक्टूबर को मतदान हुआ था।
इस चरण में जिन दिग्गजों के किश्मत का फैसला हो रहा है उनमें राज्य के मंत्री रामसेवक सिंह,लालू यादव के समधी चंद्रिका राय, राजद नेता तेज प्रताप यादव, पूर्व मंत्री ललित यादव, फ़िल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा, भाजपा नेता नंद किशोर यादव, राज्य के काविना मंत्री श्रवण कुमार, बाहुबली काली पांडेय एवं अमरेंद्र पांडेय के अलावा वीआईपी तथा वाम दलों के कुछ दिग्गज शामिल हैं।एल.एस।