दिल्ली: लूट गए सामानों के साथ दो साथियों सहित ‘नरेला लूटकांड’ का मास्टरमाइंड धरा गया, नरेला सब डिवीजन के ACP नीरव पटेल के निर्देशन में Ps NIA SHO अशोक कुमार, SI मोहित बटन, ASI जयभगवान, कांस्टेबल कपिल, पवन, नवीन व सोमवीर की टीम ने पकड़ा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने नरेला इलाके में घटित सनसनीखेज लूटकांड का खुलासा करते हुए लुटे गए सभी सामानों की बरामदगी के साथ, वारदात के मास्टरमाइंड ‘टुंडा’ सहित उसके दो अन्य प्रमुख सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है।

डीसीपी राजीव रंजन

यह कामयाबी मिली है, आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी राजीव रंजन के मार्गदर्शन, नरेला सब डिवीजन के ACP नीरव पटेल के निर्देशन तथा NIA थाने के SHO इंस्पेक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर मोहित बटन, थानेदार जय भगवान, कांस्टेबल पवन कुमार, कपिल, नवीन व सोमवीर शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

ACP नीरव पटेल

पकड़े गए शातिर लुटेरों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 24 वर्षीय दीपक उर्फ टुंडा, 22 वर्षीय राजेश और 18 वर्षीय अभिषेक उर्फ पप्पू के रूप में हुई है। गिरफ्तार सभी आरोपी राजधानी के बवाना इलाके के रहने वाले बताए जाते हैं।
उपरोक्त सभी लुटेरों को इलाके के बवाना जे जे कॉलोनी बस स्टैंड के पास से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब यह किसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में थे।

SHO अशोक कुमार

गिरफ्तार लुटेरों की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, वह लंबी है। इनमे गिरोह का मास्टरमाइंड दीपक उर्फ टुंडा Ps NIA का बीसी है। वहीं इसके खिलाफ करीब एक दर्जन मामले पहले से दर्ज हैं। जबकि राजेश के खिलाफ दो मामले पहले से दर्ज हैं।

पुलिस टीम की गिरफ्त में लुटेरे

बता दें कि यह वही लुटेरे हैं, जिन्होंने 5 सितंबर को इलाके के पॉकेट 5 में लूट की घटना को अंजाम दिया था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।