दिल्ली: अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ तीन अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर धरे गए, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी संतोष कुमार मीणा के मार्गदर्शन में Ps मोहन गॉर्डन SHO राजेश मौर्य, HC महेश, कांस्टेबल संदीप, मुकेश, आशीष व अजय की टीम ने पकड़ा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के Ps मोहन गार्डन के दो अलग-अलग इलाकों से तीन अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार कर, उनके पास से अवैध शराब की बड़ी खेप की बरामदगी के साथ, शराब की तस्करी में इस्तेमाल एक हौंडा एकॉर्ड कार व एक सेंट्रो कार की बरामदगी की है।
यह कामयाबी मिली है, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी संतोष कुमार मीणा के मार्गदर्शन में Ps मोहन गॉर्डन SHO इंस्पेक्टर राजेश मौर्य के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल महेश, कांस्टेबल संदीप, मुकेश, अजय व आशीष शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

SHO इंस्पेक्टर राजेश मौर्य

अवैध शराब की तस्करी में लिप्त पकड़े गए अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों की पहचान 24 वर्षीय रितिक, पुत्र संजय कुमार, निवासी प्लॉट नंबर 24, सैनिक इन्क्लेव, विपिन गॉर्डन (दिल्ली), 48 वर्षीय महिपाल, पुत्र राज रूप, निवासी पाना मतालिया, गांव जाफरपुर (दिल्ली) और 46 वर्षीय पवन, पुत्र रामकुमार, निवासी पाना तेली, गांव जाफरपुर कलां (दिल्ली) के रूप में हुई है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

बता दें कि उपर्युक्त आरोपियों में एक आरोपी एक मामले में पहले से वांछित है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।