दिल्ली: जहांगीरपुरी में घटित नृशंस ‘शंभु हत्याकांड’ के आरोपी धरे गए, क्राइम ब्रांच (NR-1) के ACP अनिल शर्मा के निर्देशन में इंस्पेक्टर सतीश मलिक, ASI बाल किशन, अशोक, नवल व HC नितिन की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के जहांगीरपुरी थाना क्षेत्र में घटित ‘शंभु हत्याकांड’ में संलिप्त दो प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (NR-1) के ACP अनिल शर्मा के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर सतीश मलिक के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में थानेदार बाल किशन, अशोक, नवल और तेज तर्रार हेड कांस्टेबल नितिन कुमार शामिल थे। पुलिस टीम को यह सफलता मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

ACP अनिल शर्मा

धरे गए दोनो आरोपियों की पहचान 26 वर्षीय सद्दाम हुसैन उर्फ राजा और 37 वर्षीय गुड्डू के रूप में हुई है।
बता दें कि वर्ष 2020 में जहाँगीपुरी इलाके में शंभु नामक एक युवक की नृशंस हत्या कर दी गई थी। उक्त मामले में इन दोनों आरोपियों को कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था।