गुरुग्राम(हरियाणा)। सेक्टर 50 थाने की पुलिस ने इलाके में स्थित एक स्पा(SPA) सेंटर में छापा मारकर एक बड़े देह व्यापार रैकेट का खुलासा किया है। स्पा सेंटर में चल रहा था देह व्यापार।
पुलिस ने स्पा से छह युवतियों व तीन युवकों सहित नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमे एक युवती और एक युवक बतौर स्पा संचालक काम करते थे।
आज सोमवार की दोपहर सेक्टर 50 थाने की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि इलाके में स्थित ओमेक्स मॉल में oyster के नाम से बने हुए स्पा में स्पा की आड़ में देह व्यापार का धंधा होता है। पुलिस ने इस सूचना पर त्वरित करवाई करते हुए वहां दबिश देकर यह कार्रवाई की।
सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा कर पुलिस पड़ताल जारी है।
Leave a Reply