नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस में बड़े पैमाने पर फेरबदल किये जाने की खबर है। इस फेरबदल में दिल्ली पुलिस के 41 इंस्पेक्टर सहित कुल 148 पुलिसकर्मी शामिल हैं। इनमे इंस्पेक्टर के अलावा सब इंस्पेक्टर, ASI, हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल, धोबी, कुक व स्वीपर के भी तबादले हुए हैं।
21 फरवरी को इस आशय का आदेश जारी किया गया।
दिल्ली पुलिस के 41 इंस्पेक्टर, जिनके तबादले हुए है। इनमे प्रमुख नाम :
1, तेज-तर्रार व अनुभवी इंस्पेक्टर राम कुमार मान, इंस्पेक्टर (तफ्तीश), ps अशोक विहार थे। इन्हें ATO, ps शालीमार बाग बनाया गया है।
2, दिल्ली पुलिस के Dashing पुलिस अफसर में शुमार इंस्पेक्टर शरत कोहली इंस्पेक्टर (तफ्तीश), ps सुल्तानपुरी थे। इन्हें ATO, ps भलस्वा डेयरी बनाया गया है।
3, इंस्पेक्टर शीलवंत सिंह धूल, इंस्पेक्टर (तफ्तीश), ps बाबा हरिदास नगर – इन्हें ATO, ps मुंडका बनाया गया है।
4, इंस्पेक्टर सुरेश कुमार, ATO, ps मुंडका – इन्हें इंस्पेक्टर (तफ्तीश), ps बाबा हरिदास नगर बनाया गया है।
5, इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह, क्राइम – इन्हें क्राइम में ही भेजा गया है।
6, इंस्पेक्टर मनमोहन कुमार, ATO, Ps सदर बाजार – इन्हें इंस्पेक्टर (तफ्तीश), Ps, साउथ रोहिणी बनाया गया है।
7, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, रोहिणी जिला – इन्हें ATO, Ps बेगमपुर बनाया गया है।
8, इंस्पेक्टर राजीव कुमार विमल, इंस्पेक्टर (तफ्तीश), Ps कल्याणपुरी – इन्हें ATO, ps, गीता कॉलोनी बनाया गया है।
9, इंस्पेक्टर मानवेन्द्र सिंह, इंस्पेक्टर (तफ्तीश), ps लाजपत नगर – इन्हें ATO, Ps जीटीवी इन्क्लेव बनाया गया है। बनाया
10, इंस्पेक्टर दर्शनलाल, ATO, ps, आनंद पर्वत – इन्हें इंस्पेक्टर (तफ्तीश), ps, अलीपुर बनाया गया है।
Leave a Reply