नई दिल्ली। राजधानी के सब्जी मंडी इलाके में स्थित बाड़ा हिंदू राव के अस्पताल के एक डॉक्टर को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता अस्पताल की इंटर्न बताई जाती है।
खबर के अनुसार बाड़ा हिंदू राव के अस्पताल में इंटर्नशिप कर रही 25 वर्षीया पीड़िता मंगलवार की रात सब्जी मंडी थाने पहुंची और उसने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि जब वह रात की शिफ्ट में थी, तो अस्पताल के मेडिसिन डिपार्टमेंट में कार्यरत एक सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर ने उसके साथ रेप किया।
थाने की पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर त्वरित करवाई करते हुए इस बाबत मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराया। मेडिकल में दुष्कर्म की पुष्टी होते ही आरोपी डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी।
सब्जी मंडी थाने के तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर अमित भारद्वाज के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम ने मात्र 24 घंटे के अंदर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया।
बहरहाल पुलिस जांच जारी है।
Leave a Reply