
मुज़फ़्फ़रपुर बलात्कार कांड के विरोध में आयोजित विहार बंद को लोकतांत्रिक जनता दल का समर्थन रहा । आज पुर्णीयां में बंद को सफल बनाने के लिए पार्टी के जिलाध्यक्ष निरंजन कुशवाहा, प्रधान महाशचीव कमर इकबाल, पुर्णीयां पूर्व के प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश ठाकुर, ज़िला सचिव दिनकरजी, अजय पासवान, छात्र नेता अविनव आनंद सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुलाबबाग, पुर्णीयां शहर को बंद कराने का काम करते रहे ।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष निरंजन कुशवाहा ने कहा कि मुज़फ्फरपुर बलात्कार कांड से बिहार की छवि पूरे देश मे शर्मशार हुआ है । सरकार बलात्कार कांड में शामिल अपने लोगों को बचाने की कोशिश कर रही है । सरकार को सभी दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने का काम करनी चाहिय ।
पार्टी के सभी कार्यकर्ता अपने अपने प्रखंड में बंद को सफल करने के लिये काम कर रहा है ।
Leave a Reply